रायपुर के नए IG अजय यादव ने किया ज्वाइन:बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में बचपन बीता, तीन बार UPSC की परीक्षा दी और बने IPS
मंगलवार को रायपुर के नए IG अजय यादव ने ज्वाइनिंग ली। उन्हें इंटेलिजेंस का भी आईजी बनाया गया है। रायपुर में रायपुर जिला भी इन्हीं के अंडर होगा। सिविल लाइंस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अजय कुमार यादव साल 2004 के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वो रायपुर के SSP रह चुके हैं। मंगलवार को उनका स्वागत मौजूदा SSP प्रशांत अग्रवाल ने किया। IPS अजय यादव ने इस दौरान मीडिया से कहा- छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग अन्य राज्यों की पुलिसिंग से बेहतर है। उन्होंने ने कहा कि रायपुर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायपुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर बेहतर काम करने का प्रयास रहेगा। रायपुर पुलिस का इतिहास अच्छा रहा है। बचपन बीता नक्सली इलाके में अजय यादव प्रदेश में काम कर रहे अफसरों में ऐसे अफसर हैं जो छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं। अजय यादव के पिता सरकारी नौकरी करत थे, बस्तर संभाग में उनकी पोस्टिंग थी। कोंडागांव, जगदलपुर, बीजापुर, दोरनापाल इन इलाकों में अजय यादव ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की थी। इसके बाद रायपुर के रिविव से पोस्ट ग्रैजुएशन किया