उल्टे हाथों से मोती जैसे अक्षर बिखेरती है वसुंधरा VIDEO:इस छात्रा को दुर्लभ बीमारी लेकिन फिर भी आसमान पर हौसला, कई प्रतियोगिताएं जीतीं
रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से प्रतिभावान स्कूली बच्चे पहुंचे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर जिले के ग्राम कोरबी से भी वसुंधरा कोर्राम नाम की दिव्यांग छात्रा पहुंची। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा की प्रतिभा देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। वसुंधरा जन्म से ही दिव्यांग है और चलने-फिरने में मजबूर है। इसकी दोनों हथेलियां उल्टी (जमीन की तरफ घूमी हुई) है। अपनी इस कमजोरी के सामने हार मानने के बजाय वसुंधरा ने इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया। उल्टी हथेलियों की उंगलियों के बीच पेन पकड़कर वसुंधरा जब सुंदर हैंडराइटिंग में लिखती है, तो बाकी लोग भी हैरान रह जाते हैं। कागज पर मोतियों के दानों जैसे सुंदर अक्षरों की बदौलत छात्रा ने कई हैंडराइटिंग कॉम्पीटिशन भी अपने नाम किए हैं। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में वसुंधरा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए अपने हाथों से बाल दिवस की बधाई का शुभकामना संदेश लिखा। छात्रा के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी बेटी का इलाज नहीं हो सकता। 100 प्रतिशत दिव्यांग इस बच्ची को खाने-पीने में भी दिक्कत होती है। माता-पिता और भाई-बहन उसका सहयोग करते हैं। दिव्यांग छात्रा वसुंधरा पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल है। वो आगे चलकर ऑफिसर बनना चाहती है।