तलवार लहराकर मना रहे थे जन्मदिन, पहुंच गई पुलिस:बीच रोड में कार खड़ी कर तलवार से केक काटा, युवक बोला-भाई का बर्थ-डे है
बिलासपुर में 2 युवक बीच रास्ते में ही तलवार लहराकर जन्मदिन मनाने लगे। दोनों ने अपनी कार को बीच रास्ते में खड़ा कर दिया था। इसके बाद दोनों ने तलवार से ही केक काटा। वहीं दूसरा युवक चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था मेरे भाई का बर्थ-डे है, आ जाओ सभी और तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मामला उसलापुर थाना क्षेत्र का है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाले शरद पहाड़ी(19) का 2 दिसंबर को जन्मदिन है। इसके लिए वह अपने दोस्त नंद कुमार डहरिया के साथ सेफर स्कूल के सामने मुंगेली नाका चौक पर गुरुवार देर रात ही पहुंच गया था। इसके बाद रात की करीब 12 बजे के आस-पास उसने अपने दोस्त नंद कुमार के साथ तलवार से ही केक काटा था। केक काटने के बाद दोनों ने बीच रास्ते में कार खड़ी कर नाचना शुरू कर दिया। नंदकुमार जोर-जोर से चिल्ला रहा था। दोनों ने अपने हाथ में तलवार ले रखी थी। तलवार लहराकर दोनों डांस करते हुए जमकर शोर-शराबा कर रहे थे। ऐसे में रास्ता जाम हो गया। आने-जाने वाले लोगों को तकलीफ हो रही थी। इतने में किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ऐसे आशंका जताई कि दोनों ने तलवार लहरा रहे थे, ऐसे में कोई अनहोनी भी हो सकती थी। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से तलवार भी जब्त कर ली गई है।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image