4 सिंतबर के बाद छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, गिरेगा तापमान और होगी बारिश
मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार चार सितंबर से प्रदेश में अच्छी बारिश शुरू होने के आसार है। साथ ही तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार को तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है और हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा। इसी प्रकार बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार नहीं है,लेकिन उसके बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और अच्छी बारिश की उम्मीद बनी हुई है। 25 वर्षों बाद बनी ऐसी स्थिति मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस प्रकार की स्थिति लगभग 25 वर्ष पहले प्रदेश में बनी थी, जब सावन लगभग सूखा रहा और सावन माह में भी लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। इस वर्ष भी मानसून ब्रेक के चलते अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है और उमस भी बढ़ी है। मानसूनी ब्रेक ने किसानों की चिंताएं भी बढ़ा दी है। प्रदेश में एक जून से लेकर 29 अगस्त तक की स्थिति में सामान्य से 19 फीसद कम बारिश हुई है। इसमें बीजापुर जिले में सर्वाधिक और सरगुजा जिले में सबसे कम बारिश हुई है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image