केशकाल घाट में लगा जाम, गाड़ियों की कतार देख विधायक ने संभाला मोर्चा, खुद जुटे यातायात बहाल करने में
शनिवार शाम लगभग 6 बजे एक बार फिर केशकाल घाट में मेगा जाम लग गया, जिससे घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लगी हुई है। इस जाम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, राज्य क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार समेत कई बड़े नेता आधे घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे। जाम की स्थिति को देखते हुए विधायक राजमन बेंजाम स्वयं सड़क पर उतरकर जाम खुलवाने में जुट गए थे।
एसडीपीओ का कहना है कि पिछले दो दोनो से ओवर टेक करने के कारण ही केशकाल घाट में जाम लगा रहा है। रात्रि में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। पहले पुलिस बल कम था लेकिन आज ही केशकाल घाट के लिए 10 पुलिस जवान को अतिरिक्त तैनात किया गया है। छोटी गाड़ियों के कारण जाम लग रहा है यदि यातायात नियमो का पालन करते हैं तो जाम नही लगेगा ।
घाट की समस्याओं को लेकर बात करने की कोशिश की लेकिन सभी मीडिया को बयान देने से बचते नजर आए।