छत्‍तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ी, आज भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
छत्‍तीसगढ़ में अब मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और इसके चलते बादल छाने के साथ ही तेज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। यह वर्षा बस्तर क्षेत्र के साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ के भी दक्षिणी क्षेत्रों में ज्यादा होगी। इनके साथ ही रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। विभाग का कहना है कि शनिवार तक प्रदेश में मौसम का मिजाज एस प्रकार ही बना रहेगा,उसके बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा। अधिकतम तापमान में गिरावट आने से मौसम में भी ठंडकता बनी रहेगी। बुधवार सुबह से ही रायपुर में बादल छाए और हल्की उमस रही। देर शाम मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ जमकर वर्षा हुई। तेज बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली मुहल्लों में भी जलभराव हुआ। विशेषकर कमल विहार क्षेत्र, जलविहार कालोनी, पचपड़ी नाका, प्रोफेसर कालोनी आदि। देर शाम से शुरू हुई यह बारिश रुक रुक कर रात तक होती रही। बारिश के चलते मौसम भी खुशनुमा रहा।