लोगों में ख़त्म हो रहा पुलिस का डर,लाठी- डंडा लेकर मचा रहे आतंक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
बिलासपुर.सोशल मीडिया में इन दिनों कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, इनमें एक बात कामन है, किसी न किसी के साथ हुए विवाद के बाद थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने की बजाए खुद ही हाथ में डंडा व लाठी लेकर इंसाफ पाने के लिए निकल रहे हैं। सरकंडा व पचपेड़ी में ऐसी ही दो घटना सामने आ चुकी है।
दोनों ही मामलों में वायरल वीडियो में एक समूह गाली गलौज करता हुआ हाथ में डंडा व लाठी लेकर निकल रहा है और वारदात को अंजाम देने के लिए मारपीट भी करने को उतारू है। एक तरफ ऐसी वारदात है तो दूसरी तरफ हाथ में हथियार लेकर आने जाने वाले राहगीरों को धमकाने के मामले भी बढ़ रहे हैं। पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर लगातार कार्रवाई भी हो रही। जिले की पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अब तक एक दर्जन से अधिक मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचा चुकी है तो दूसरी तरफ धारदार हथियार लहरा कर लोगों में भय का संचार करने वाले भी सलाखों के पीछे जा रहे हैं।
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी ऐसे लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो ऐसी घटना सामने आने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रही है।