रायपुर के डाक्टरों का कमाल, टाइटेनियम प्लेट से बनाई नई पसली, सड़क हादसे में घायल शिक्षक की बचाई जान
रायपुर। राजधानी के आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआइ) के हार्ट चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने टाइटेनियम प्लेट से नई पसली बनाकर सड़क हादसे में घायल शिक्षक की जान बचाई है। राजिम के रहने वाले 63 वर्षीय शिक्षक विगत आठ दिनों पहले स्कूल से घर आते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। सिर और छाती में गहरी चोट आई थी। हादसे के बाद उन्हें तुंरत गरियाबंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। आक्सीजन सेचुरेशन गिरने के कारण मरीज को तुंरत एसीआइ के हार्ट चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में रेफर किया गया। हार्ट सर्जरी विभाग में शिफ्ट करते ही मरीज को वेंटिलेटर पर डालना पड़ा, क्योंकि पसली के चकनाचूर होने के कारण फ्लेल चेस्ट बन गया था। इससे मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। वेंटिलेटर सपोर्ट के बाद भी आक्सीजन सेचुरेशन अच्छा नहीं था। सर्जरी करने वाले डा. कृष्णकांत साहू ने बताया कि ऐसी स्थिति में मरीज को अत्यधिक हाई रिस्क में आपरेशन के लिए लेना पड़ा। मरीज की छाती में दाहिनी तरफ की सात से ज्यादा पसलियां जगह-जगह से टूट गई थीं, जिसके कारण फ्लैल चेस्ट बन गया था। फेफड़े में भी गहरी चोट आई थी। ऐसे मरीज के छाती में टाइटेनियम की कृत्रिम पसली बनाकर छाती को नया आकार दिया जाता है। मरीज के लिए पांच लंबी टाइटेनियम से नई पसली बनाई गई। साथ ही साथ फेफड़े में आई चोट भी ठीक की गई। मरीज अब पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया है।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image