भूपेश सरकार में उद्योग मंत्री, लेकिन न गाड़ी…न बाइक, जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं कवासी लखमा
चुनावी आगाज होने के बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा, जिसमें पहले चरण में बस्तर सहित 20 संवेदनशील सीटों पर 7 नवंर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 17 नवंबर को बची हुई 70 सीटों पर वोटिग होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसमें प्रत्याशियों की संपत्ति को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बस्तर संभाग के उस प्रत्याशी के बारे में जिसने आज तक चुनाव नहीं हारा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं सुकमा जिले के कोंटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की, जो मौजूदा सरकार में आबकारी और उद्योग महकमे के मंत्री हैं। कवासी लखमा की संपत्ति की जानकारी हमें निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी से मिली है।
न बाइक न कार और न साइकिल
निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार वाहन के नाम पर कवासी लखमा के पास न तो बाइक और कार और न ही साइकिल है। यानि कवासी लखमा उद्योग मंत्री होते हुए भी गाड़ियों के मामले में बेहद गरीब हैं।