प्लीज कका रिजल्ट जारी करवा दो':CM और डिप्टी सीएम हाउस पहुंचे SI भर्ती के अभ्यर्थी, आचार संहिता से पहले जॉइनिंग देने की मांग
रायपुर में मुख्यमंत्री निवास और डिप्टी सीएम सिंहदेव के बंगले के बाहर मंगलवार को भीड़ लगी रही। यह सभी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। जो चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले रिजल्ट जारी करने और जॉइनिंग देने की मांग कर रहे हैं।
सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। अगर आचार संहिता लगती है तो उनकी भर्ती रुक सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों ने गुजारिश करते हुए कहा कि, प्लीज कका रिजल्ट जारी करवा दो।
सभी प्रक्रिया पूरी, लेकिन सूची नहीं हुई जारी- अभ्यर्थी
SI भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी कोमिन साहू ने कहा कि सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन अंतिम चयन सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करती हूं कि प्लीज कका अपने भतीजे-भतीजियों के लिए रिजल्ट जितना जल्दी हो सके जारी करवा दो।
भर्ती प्रक्रिया इन चरणों मे पूरी हुई-
जून-जुलाई 2022- शारीरिक नापजोख
29 जनवरी 2023- प्रारम्भिक परीक्षा
26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक- मुख्य परीक्षा
18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक- शारीरिक दक्षता परीक्षा
17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक- साक्षात्कार परीक्षा
किसी से कोई आश्वासन नहीं मिला
अभ्यर्थियों का कहना है कि, इससे पहले भी हम विधायक और मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन हमें किसी ने कोई भी आश्वासन नहीं दिया है। रिजल्ट आखिर क्यों रोका गया है समझ नहीं आ रहा है। हम सभी बेहद परेशान हैं। घरवाले भी कहते हैं कि रिजल्ट क्यों नहीं आ रहा है।