एमएमआई अस्पताल में 5 बम रखने की धमकी, युवक ने कॉल करके कही ऐसी बातें....मचा हड़कंप
• devendra kumar
टिकरापारा इलाके के एमएमआई अस्पताल में 5 बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी विशेष दस्ते के साथ अस्पताल पहुंची। वहां बम नहीं मिला। इसके बाद कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दिया। देर रात उसे पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 6 बजे एमएमआई अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज अभिषेक रघुवंशी के मोबाइल में किसी ने कॉल किया। उसने बताया कि अस्पताल में 5 बम रख दिया गया है, जो कभी भी फट सकता है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। बम रखने की सूचना से अभिषेक हड़बड़ा गया। उसने अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी। टिकरापारा पुलिस की टीम पूरी तैयारी से मौके पर पहुंची। सुरक्षाकर्मियों के साथ एक बार पूरे अस्पताल की जांच की गई, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
बमरोधी दस्ते ने भी जांच की। कुछ नहीं मिलने पर कॉल करने वाले की तलाश शुरू हुई। देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि उसने दूसरे के मोबाइल से कॉल किया। फिलहाल पुलिस आरोपी के बारे में खुलासा नहीं कर रही है। फिलहाल उससे हर एंगल से पूछताछ की जा रही है।
