राजधानी में फैला लेडी डॉन का आतंक, बीच सड़क पर की जमीन कारोबारी से मारपीट, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देती है धमकी
राजधानी रायपुर में इन दिनों एक लेडी डॉन का आतंक पूरे शहर में सामने आ रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने देर रात एक जमीन कारोबारी के साथ सरेराह अपने पति और उसके गुर्गो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। शहर के गंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फाफाडीह इलाके में रहने वाले तरनजीत सिंह सलूजा का पैसे को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसमे इस लेडी डॉन द्वारा अपने पति और बेटे के साथ मिलकर जमकर मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर निवासी ये लेडी डॉन दिव्या शादिजा अपने पति अजय शादिजा और आदित्य शादिजा व अपने गुर्गों के साथ एक वसूली गैंग बनाकर क्रिकेट सट्टा और ब्याज के पैसों की अवैध वसूली के चलते शहर के कई इलाकों में कई लोगों के साथ इसी तरह की मारपीट की वारदात को अंजाम दे चुकी है। इतना ही नहीं इस वसूली गैंग के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित परिवार को उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डराया धमकाया गया। आरोपी लेडी डॉन दिव्या महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर कई शिकयत करने थाने पहुंचे लोगों को महिला संबंधी अपराध दर्ज करानी की धमकी देकर शिकायते वापस भी करवाई है। बताया गया कि महादेव ऐप सट्टा के आरोप में जेल में बंद रायपुर निवासी एक आरोपी के लिए भी ये लेडी डॉन गैंग वसूली करने का भी आरोप है। फिलहाल गंज थाना पुलिस ने आरोपी लेडी डॉन उसके पति समेत उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image