ड्रग्स नहीं अब स्मार्टफोन के लत में पड़े युवा, गर्दन और कंधे और आंखों पर पड़ रहा गंभीर असर
इन दिनों शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर, युवाओं व विद्यार्थियों के बीच स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। लगातार इसके उपयोग से सभी इसके लत का शिकार हो रहे हैं। इसके अधिक प्रयोग से गर्दन और कंधे की समस्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं आंखें भी खराब हो रही हैं। चिकित्सकों के मुताबिक मोबाइल का अधिक प्रयोग आने वाले समय में मोबाइल चलाने के नशें में युवा कई समस्याओं से भी ग्रसित हो सकते हैं।
शोध से हुआ खुलासा
शहर के एक निजी स्कूल में 400 विद्यार्थियों पर किए गए शोध में 240 में स्मार्टफोन एडिक्शन पाया गया। शोध में 95 फासदी लड़कियां शामिल थीं। शोध में पाया गया कि अधिकांश छात्र छात्राएं स्मार्टफोन एडिक्ट के शिकार पाये गये। इस शोध के दौरान एक प्रश्नोत्तरी दी गई जिसमें कुल 50 अंक निर्धारित थे। इस प्रश्नों के जवाब में 35 से अधिक सवालों के जवाब हां में देने पर उन्हें स्मार्टफोन एडिक्शन की श्रेणी में रखा गया। प्रश्नों के जवाब में अधिकतर युवाओं ने काम व पढ़ाई के दौरान अधिक फोन उपयोग करने की जानकारी दी। 35 डिग्री से नीचे झुकने में समस्या डॉ. निकिता शोभित ने बताया, हर व्यक्ति के सिर व्यायाम से मिला आराम विद्यार्थियों को फिजियोथेरेपी दी गई। 50% को 20 से 30 दिनों में ही आराम मिल गया, बाकी को डेढ़ माह तक तीन प्रकार का व्यायाम करवाया गया।