भीड़ में खड़े बचपन के दोस्‍त पर सीएम विष्‍णुदेव साय की पड़ी नजर तो कहा- आ ऐती आ, उहां कहां खड़े हस..
आ ऐती आ, उहां का खड़े हस, मोर कोती आ... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बचपन के मित्र जागेश्वर राम को बुलाने के लिए कुछ इस तरह का संबोधन किया। राज्य अतिथि गृह पहुना में उनसे मिलने उनके पैतृक गांव के निकट के मित्र पहुंचे थे। जागेश्वर आम आदमी की तरह भीड़ में खड़े थे। परिचितों से मिलते वक्त जब बैरिकेड्स के उस पार खड़े व्यक्ति पर मुख्यमंत्री की नजर पड़ी, तब उन्होंने पहचाना और कहा कि यह मेरे बचपन के मित्र जागेश्वर राम हैं। उन्होंने तत्काल आवाज दी और ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा से उनसे संवाद किया। बिरहोर जनजाति के लिए काम करने वाले नंगे पांव पहुंचे जागेश्वर राम इस व्यवहार से काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि कहा कि बिरहोरों के आवास संबंधी जरूरत पूरा करने के लिए सबसे बड़ा दिन है। कैबिनेट ने 18 लाख आवास को मंजूरी दे दी है। इसलिए वे मुख्यमंत्री को बधाई देने आए हैं।जागेश्वर ने बताया कि बिरहोरों के लिए किए गए कार्य में आत्मीय साथी रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो आश्रम बनवाएं और हम लोगों ने मिलकर कई काम किए। जागेश्वर राम महकुल यादव जाति से आते हैं। अपने युवावस्था के दिनों में जब पहली बार वे बिरहोर जनजाति के संपर्क में आए तो इस विशेष पिछड़ी जनजाति की बेहद खराब स्थिति ने उन्हें बेहद दुखी कर दिया। वे शेष दुनिया से कटे थे। शिक्षा नहीं थी, वे झोपड़ियों में रहते थे। स्वास्थ्य सुविधा का अभाव था। उन्होंने संकल्प लिया कि अपना पूरा जीवन बिरहोर जनजाति के बेहतरी में लगाऊंगा। जागेश्वर को उनके कार्यों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
जब मंत्री बनाने लगे चाय : महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी की चाय दुकान पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी, प्रचार के लिए अपनाया अनूठा तरीका
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image