राशन कार्ड से हटेगी पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर, विभाग मिलते ही मंत्री दयालदास बघेल का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिय गया है। नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल को खाद्य मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि विधायक दयालदास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है। मंत्री दयालदास ने दिया बड़ा बयान विभाग मिलने के तुरंत बाद मंत्री दयालदास बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री बघेल ने कहा कि, राशन कार्ड से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर हटाई जाएगी। अब राशन कार्ड में प्रदेश के नए सीएम विष्णुदेव साय की तस्वीर लगाई जाएगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के शिक्षा, संस्कृति धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा – उनके विभाग के कर्मचारी और लोग संतुष्ट हो यह उनकी कोशिश रहेगी। सब मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे। मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि, राजीम कुंभ पहले से ज्यादा अपने शबाब पर होगा। छत्तीसगढ़ की संस्कृति पूरे देश में अपनी पहचान बनाएंगी।