LPG उपभोक्ताओं को झटका, इस तरह लिया जा रहा अतिरिक्त चार्ज, जानिए ये मामला
सिलेंडर रिफलिंग कराने पर उपभोक्ताओं से 9 रूपए अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। इससे पहले ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ गया है। मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं में रोष है..नगरी वनांचल क्षेत्र आसपास गांवों में गैस सिलेंडर रिफलिंग का कार्य च्वाइस सेंटर संचालकों को दिया गया है। यहां सिलेंडर रिफलिंग कराने पर उपभोक्ताओं से 9 रूपए अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। इससे पहले ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ गया है। ऐसे में मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं में रोष पनपने लगा है।
नगरी ब्लाक मुख्यालय में एक एक मात्र गैस एजेंसी संचालित है। यहीं से ही नगरी ब्लाक के उपभोक्ताओ को गैस सिलेंडर सप्लाई किया जाता है। लेकिन ब्लाक मुख्यालय में 8 से 40 किमी दूर रहने वाले ग्रामीणों को हमेशा सिलेंडर रिफलिंग कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय पहुंचना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में गैस एजेसियों द्वारा च्वाइस सेंटर संचालकों को ही गैस वितरण का कार्य सौंप दिया गया है। यहां सेंटर संचालक सिलेंडर रिफलिंग कराने पर अपनी मनमानी कर रहे हैं।
रिफलिंग का वास्तविक चार्ज 991 रूपए है। जबकि च्वाइस सेंटर संचालक ने एक हजार रूपए लिया। 9 रूपए अतिरिक्त शुल्क क्यों ले रहे हो, पूछने पर बताया कि यही तो हमारी कमाई है। इसे गलत ठहराने पर उक्त च्वाइस सेंटर संचालक ने कहा कि जहां शिकायत करना है, कर दो। ऐसे में उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं। मजबूरी के चलते उन्हें महंगे दाम में गैस रिफलिंग कराना पड़ रहा है।