मानवता हुई शर्मसार, स्टाफ़ नर्स ने 20 हजार में किया नवजात बच्चे का सौदा, और फिर…
मानवता हुई शर्मसार, स्टाफ़ नर्स ने 20 हजार में किया नवजात बच्चे का सौदा, और फिर…
सुकमा। Sukma News: सुकमा जिले के ज़िला अस्पताल में नवजात बच्चों के बिक्री करने का मामला सामने आया है जहां अस्पताल की ही स्टाफ़ नर्स के द्वारा नव जन्मे बच्चों का सौदा जन्म से पहले ही कर लिया जाता था और जन्म के बाद गरीब माताओं को महज़ बीस तीस हज़ार रूपए का लालच देकर बच्चे की ख़रीदी कर ली जाती थी और फिर उन बच्चों को अलग-अलग लोगों को लाखों रूपये में बेच दिया जाता था।
मामला तब सामनेआया जब सुकमा कलेक्टर हरिश एस. को पूरे मामले की गुप्त शिकायत मिली। कलेक्टर हरिश एस. मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल संरक्षण इकाई सुकमा के अधिकारियों को पूरे मामले की पड़ताल करने का निर्देश दिया जिसके बाद पूरे मामले की जांच के बाद पता चला की रामाराम ग्राम पंचायत की एक महिला से स्टाफ़ नर्स ने बच्चा ख़रीदा और किसी व्यक्ति को लाखों रूपये में बेच दिया गया वहीं नव जन्मे बच्चे की मां को महज़ बीस तीस हज़ार रूपए देकर घर भेज दिया गया।