सीएम साय से मुलाकात के बाद सौरव गांगुली ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को दिया संदेश, बोले- मेहनत करें मौका जरूर मिलेगा
सीएम साय से मुलाकात के बाद सौरव गांगुली ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को दिया संदेश, बोले- मेहनत करें मौका जरूर मिलेगा रायपुर। रायपुर में आज सीएम विष्णुदेव साय से पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने मुलाकात की और मुलाकात के बाद उन्होंने कि सीएम से मिलकर अच्छा लगा। सौरव ने कहा कि मैं अपने निजी प्रोग्राम के लिए आया था लेकिन सीएम हाउस से बुलावा आया मिलने के लिए जो कि अच्छा लगाा। सौरव गांगुली ने कहा कि छत्तीसगढ़ का स्टेडियम बहुत अच्छा है। भारतीय क्रिकेटर अच्छा खेल रहे हैं। नए प्लेयर आ रहे हैं, सभी को मौका मिल रहा है, छत्तीसगढ़ भी क्रिकेट अच्छा खेल रही है। नए क्रिकेटर मेहनत करें अपने खेल पर फोकस करें, देश में बहुत क्रिकेट हो रहा है, मौका जरूर मिलेगा। साथ ही सीएम ने गांगुली को जशपुर जिले के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे यहां हॉकी खेली जाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं, इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब रुचि लेते हैं।