पुलिस विभाग के अधिकारियों के तबादले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, नशे के कारोबारियों की अब खैर नहीं
छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक जारी है। विभाग के मंत्री अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी अपने अधिनस्त विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरे पास काम करने के लिए 4 साल का ही समय है, पूरी ईमानदारी से काम करें। नशे के विरोध में पूरी ताकत के साथ काम करने का निर्देश दिया हूं, इसके लिए अलग से सेल बनाया जाएगा।
पुलिस कॉलोनी को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षक, प्रधान आरक्षक और सब इंस्पेक्टरों के आवास के लिए भी विशेष योजना लाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में सीबीआई की एंट्री को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सीबीआई को छत्तीसगढ़ में जांच के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने बैंन कर रखा था। हमारी सरकार ने ये बैन हटा दिया है। CGPSC घोटाला और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है।
बता दें कि कल देर रात सरकार ने प्रदेश के आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जारी आदेश में 89 आईएएस अधिकारियों का नाम शामिल है। इस सूची में 19 जिला कलेक्टर का भी नाम शामिल है। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आईपीएस अफसरों के तबादले की भी सूची जारी की जा सकती है।