'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं':BJP सह प्रभारी नीतिन बोले- जिस पार्टी ने CM बनाया,उसके खजाने में भी हाथ साफ किया
बिहार में मंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का रायपुर एयरपोर्ट में ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया के लेटर को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं। इस लाइन को हम कहते थे और यह चरितार्थ हुआ। जिस पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया उसमें भी हाथ साफ किया। प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत हुई है, यदि निर्णय लेंगे तो उनकी कुर्सी जाएगी। भूपेश और उनके लोगों ने कांग्रेस के खजाने में भी हाथ साफ किया है। 'सीएम हाउस से प्यार, ना कार्यकर्ता से मिले ना जनता से' राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को लेकर नीतिन नबीन ने कहा कि भूपेश बघेल को सीएम हाउस से इतना प्यार ना कार्यकर्ता से मिले ना जनता से मिले। अब तो उन्हें झेलना पड़ेगा। उनके पास कोई जवाब नहीं, ना कार्यकर्ता के पास जाने लायक बचे हैं। ना जनता के बीच जाने लायक बचे हैं। 'जनता को ठगा, तो मिला जवाब' दीपक बैज के भाजपा की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर नितिन नवीन कहा कि अब उनको यही लगेगा कि भाजपा की मान्यता रद्द होगी, तभी वह जीवित हो पाएंगे। हमारी पार्टी न्यायालय का सम्मान करती है। हम न्यायालय के निर्णय के साथ जाते हैं। उन्होंने जनता को ठगने का काम किया, जनता ने उन्हें पूरी तरीके से जवाब दिया है।