ग्राम अकोली के दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज
। 03-11-25/सोमवार *ग्राम अकोली के दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज* *दिवाली केवल दीयों का नहीं, करोड़ों उम्मीदों, रिश्तों और स्नेह का उत्सव है। भारत की संस्कृतियों, परंपराओं और विविधताओं को जोड़ने वाला उत्सव है-अनुज* आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम अकोली मे ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| जिसमें विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए| विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाते हुए रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! आशा हैं आप सभी लोगों ने वोकल फॉर लोकल को बढ़वा देते हुए बहुत ही अच्छे से दीपावली का त्योहार मनाया हो| यह पर्व हमें अंधकार पर प्रकाश, और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। इस पावन अवसर पर मैं ईश्वर से पूरे क्षेत्र व प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।दीपावली त्योहार प्रेम और एकता का पर्व है। हम सब मिलकर इस पर्व को और भी यादगार बनाएं। आप सभी के जीवन में अपार खुशियां आएं, और आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयां छूएं, यही मेरी कामना है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि हम मिलकर 'विकसित भारत' के निर्माण में योगदान दें, स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, ज़िला पंचायत अध्य्क्ष नवीन अग्रवाल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष विभा अवस्थी, सविता चंद्राकर,लक्ष्मी वर्मा,स्वाति वर्मा,गुरु सौरभ साहेब,सहित ग्रामवासी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|