इस सीट से लगातार कोई नहीं बना दो बार सांसद, इस बार दो दिग्गजों के बीच है मुकाबला, बीजेपी ने खेला है बड़ा दांव
कोरबा: छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने दिग्गज उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी ने सरोज पांडे को तो कांग्रेस ने मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को टिकट दिया है। इस हबार कोरबा का चुनावी मुकाबला बड़ा रोचक हो गया है। कोरबा सीट के बारे में कहा जाता है कि इस सीट पर लगातार किसी भी उम्मीदवार की जीत नहीं होती है। फिलहाल यहां से सांसद ज्योत्सना महंत हैं, जो कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के लिए कोरबा सीट महत्वपूर्ण हो जाती है।
कोरबा सीट से बीजेपी के बंसीलाल महतो ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चरण दास महंत को हराकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस में 2019 में ज्योत्सना चरण दास महंत को मैदान पर उतारा। ज्योत्सना महंत ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया और अभी भी मौजूदा सांसद हैं।
क्यों खास है कोरबा
कोरबा उद्योगों के दृष्टिकोण से भी देश में खास अहमियत रखता है। कोरबा में भारत का सबसे बड़ा एल्युमिनियम संयंत्र भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको भी है। वहीं, कोरबा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा मिनीमाता हसदेव बांगो बांध भी स्थित है। छत्तीसगढ़ में कोरबा क्षेत्र अपनी परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 99 हजार 188 मतदाता हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र आठ विधानसभा सीटों को मिलकर बना है। जिसमें कोरबा जिले के पांच विधानसभा और अविभाजित कोरिया जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र मौजूद हैं। इनमें कोरबा, कटघोरा, रामपुर, पाली तानाखार, महेंद्रगढ़, भरतपुर सोनहत, बैकुंठपुर और मरवाही विधानसभा सीट कोरबा के लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।