'चोरी करके कैसा लगा', SP के सवाल पर चोर का मजेदार जवाब, हंसी नहीं रोक पाए अधिकारी
कबीरधाम: आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। जिस अंदाज से वह आरोपियों से पूछताछ करते हैं वह बहुत ही मजेदार होता है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो में वह कुछ चोरों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान एक चोर भी एसपी के सवालों के जवाब इस अंदाज में देता है कि एसपी साहब भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बता दें कि अभिषेक पल्लव अभी कबीरधाम जिले के एसपी हैं। इससे पहले वह दुर्ग के एसपी थे। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में वह कुछ चोरों से पूछताछ करते हैं। उनके साथ दूसरे अधिकारी भी बैठे हैं। चोर ने एसपी के सवालों को जो जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद अधिकारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि अभिषेक पल्लव के पूछताछ के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। क्या कहा चोर ने? सोशल मीडिया में वायर वीडियो में एसपी चोर से पूछते हैं चोरी करके कैसा लगा? चोर कहता है कि पहले तो अच्छा लगा लेकिन अब पछतावा हो रहा है। एसपी ने पूछा किस बात का पछतावा तो चोर कहता है कि यह गलत काम है। एसपी ने पूछा कि चोरी करने पर कितना पैसा मिला तुमको। जवाब में चोर कहता है कि मुझे 10 हजार रुपए मिले हैं। पैसे का क्या किया? जब चोर से एसपी अभिषेक पल्लव ने पूछा कि पैसों का क्या किया तो चोर कहता है कि उन पैसों को गरीबों में बांट दिया। जिन लोगों को कंबल की जरूरत थी उन लोगों को कंबल भी दिए। चोर का जवाब सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image