'1 अप्रैल को प्रदेश की जनता को मुर्ख बना रही:PCC चीफ दीपक बोले- शराबबंदी की बात करने वालों ने बढ़ा दी कीमतें
छत्तीसगढ़ सरकार में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को लोगों को मूर्ख बनाने की परंपरा है। आज से भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है। दीपक बैज ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी से थका हुआ महसूस कर रही है। छत्तीसगढ़ में जमीनों के रजिस्ट्री पर ज्यादा टैक्स देना होगा। जिससे गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर निश्चित तौर पर असर पड़ेगा। शराब पर बढ़े 105 रुपए शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार आज से शराब पर 105 रुपए की अधिक वसूली करने वाली है। जनता को भाजपा ने देखने का काम किया है। रेत के दाम भी बढ़ गए हैं। अभी तक राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त भी नहीं दी है। क्या उनकी आय का जरिया सिर्फ शराब बन गया है। गांव-गांव में ठेलों में शराब बेचने की प्लानिंग सरकार कर रही है। कांग्रेस की गारंटी हर वर्ग के लिए भाजपा सिर्फ 12000 सालाना देगी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद 1 लाख सलाना नारी न्याय योजना के तहत दी जाएगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय और श्रमिक न्याय की घोषणा की है। कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए मिलेगा। हर माह महिलाओं के खाते में 8333 रुपए की राशि दी जाएगी। युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की की जाएगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी कांग्रेस सरकार करेगी। कृषि ऋण माफ करने आयोग की स्थापना की जाएगी। मोदी की गारंटी फेल, केवल चंदा वसूली जारी दीपक बैज ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। यह सरकार जनता को राहत देने के बजाय चंदा वसूली कर रही है। सभी भ्रष्ट लोग भाजपा में शामिल होकर वाशिंग मशीन में धूल गए हैं। धूल कर फिर से जनता के बीच जा रहे हैं।