स्थापना दिवस के अवसर पर मोमिन पर, हुसैनी चौक के पास भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण
। 🅾️ *स्थापना दिवस के अवसर पर मोमिन पारा, हुसैनी चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण* रायपुर। शनिवार 06 अप्रैल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर विधानसभा अंतर्गत जवाहर नगर मंडल के कार्यकताओं ने विधायक पुरंदर मिश्रा के आतिथ्य में 45वां स्थापना दिवस मनाया। शहर के मोमिन पारा, हुसैनी चौक में भारतीय जनता पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर बाजे-गाजे के साथ पदयात्रा निकालकर शारदा चौक स्थित, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में पदयात्रा मोमिन पारा चौक से ललिता चौक होते हुए, फूल चौक, शारदा चौक पहूंची, इस दरमियान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यात्रा के जरिये जन-जन से संवाद एवं जनसंपर्क किया गया और मोदी की गारंटी और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। *उक्त पदयात्रा कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, महामंत्री राजेश पाण्डे, मंडल महामंत्री रमेश शर्मा, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत, रिजवान पटवा, रिखी श्रीवास, कैलाश मुरारका, संजय साहू, शंकर साहू, विकास गुप्ता, ललित जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।* *(विधायक कार्यालय)* *रायपुर उत्तर विधानसभा*