भूपेश बघेल की बात मानना जरूरी नहीं समझते कांग्रेस कार्यकर्ता? तो क्या अपने ही हरवा देंगे चुनाव?
छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव सीट जो कभी बड़े उलटफेर के लिए चर्चा में आया था। आज ये सीट लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ का सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं। लेकिन भूपेश बघेल की उम्मीदवारी से ज्यादा चर्चे उनके कारनामों की हो रही है। जी हां पहले तो राजनांदगांव के कार्यकर्ता ने ही भरे मंच से उनकी बेज्जती कर दी और फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के लिए ज्ञान दे डाले। वहीं, अब खबर आ रही है कि राजनांदगांव सीट में अब तक 241 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। लेकिन अब सोचने वाली बात ये है कि भूपेश बघेल 375 उम्मीदवार खड़े करवाने की बात कहे थे और अभी तक 241 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है, जबकि आज नामांकन का आखिरी दिन है। तो क्या कांग्रेस के पास 375 कार्यकर्ता भी नहीं जो चुनावी मैदान में उतर सकें? या कांग्रेस कार्यकर्ता अब भूपेश बघेल की बात मानना जरूरी नहीं समझते? मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन कल जिला निर्वाचन कार्यालय में ताबड़तोड़ भीड़ देखने को मिली। कल यानि बुधवार को करीब 200 से ज्यादा लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा, जिसे भूपेश बघेल के बयान का असर माना जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि बड़ी संख्या में नामांकन फार्म खरीदने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। अगर कांग्रेस कार्यकर्ता फार्म खरीद रहे हैं तो अब तक भूपेश बघेल की ओर दिए आंकड़े क्यों पार नहीं हुए? क्या कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का आकाल पड़ गया है?
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image