रिजल्ट देखा और मौन हो गई छात्रा, फिर दुपट्टे से लगा ली फांसी… 12th फेल लड़की की कहानी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक 12वीं क्लास की छात्रा ने रिजल्ट घोषित होने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्रा 12वीं क्लास में दो विषयों में फेल हो गई थी. रिजस्ट देखने के बाद से ही वह लगातार तनाव में थी. इसी बीच उसने मौका देखकर अपने ही घर में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जांजगीर चांपा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव की है. यहां रहने वाली छात्रा निशा मानिकपुरी 12वीं की स्टूडेंट थी. लंबे वक्त से वह लगातार एग्जाम के लिए तैयारी कर रही थी. हाल ही में शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए थे. छात्रा ने जब अपना रिजल्ट चेक किया तो वह 2 विषयों में फेल हो चुकी थी. छात्रा अपने रिजल्ट में फिजिक्स और केमेस्ट्री में फेल हो गई थी. रिजल्ट देखने के बाद से ही छात्रा बहुत उदास रहने लगी. परिजनों के साथ भी वह ज्यादा बात नहीं कर रही थी. परिजनों का कहना है कि वह रिजल्ट के बाद से ही काफी परेशान थी और उदास रहने लगी थी. जब भी उससे कोई बोलने जाता तो कम ही बातचीत करती. परिजनों ने बताया कि निशा पढ़ने में बहुत अच्छी थी, और वह लगन से मेहनत करती थी. खुदकुशी से पहले छात्रा परिजनों के साथ ही बैठी थी और रात को साथ में खाना भी खाया. गुरुवार रात को सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गए,वहीं छात्रा भी अपने कमरे में चली गई. छात्रा ने मौका देखकर अपने ही दुपट्टे से फांसी का फंदा तैयार किया और फंदे पर झूल गई. परिजनों ने जब सुबह यह दृश्य देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई. पूरे मामले की जानकारी पुलिस की दो गई है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा है.