पीएम नरेंद्र मोदी का राज्योत्सव में दिखा छत्तीसगढ़िया अंदाज, ऐसे दी बधाई, देखें
 • devendra kumar
रायपुर। नवा रायपुर में आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और राज्य के रजत जयंती समारोह (Rajyotsav 2025) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्योत्सव का शुभारंभ किया। वहीं समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने मां दंतेश्वरी, मां बम्लेश्वरी और भारत माता की जयकारों के साथ अपना भाषण शुरू किया। साथ ही छत्तीसगढ़िया अंदाज में प्रदेशवासियों को जोहर किया। पीएम मोदी के इस अंदाज ने लोगों में अलग उत्सह का माहौल बना दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से प्रदेशवासियों में संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए हुए सभी मेरे प्यारे भाई और बहनों छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियानों को हाथ जोड़ कर जय जोहर। आज छत्तीसगढ़ राज्य अपन गठन के 25 साल पूरा कर लिया है।
इस कार्यक्रम में मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।
