दुर्ग के 'मंत्री हत्याकांड' में हिस्ट्रीशीटर अजय का भतीजा गिरफ्तार:भिलाई से हुआ गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत 3 पकड़ाए; एक की तलाश जारी
दुर्ग में बस स्टैंड पार्किंग के ठेकेदार श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर और पूर्व पार्षद अजय दुबे के भतीजे मुख्य आरोपी अक्षत को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अक्षत समेत 3 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की क्राइम टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को अक्षत के बस्तर भागने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम रवाना की गई। लेकिन लोकल इनपुट की मदद से अक्षत को गुरुवार को भिलाई में पकड़ा गया।
तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
टीम ने हत्याकांड में शामिल आरोपी वंश राजपूत को वारदात के दूसरे दिन पकड़ लिया था। वहीं अक्षत दुबे के साथी शुभम शर्मा उर्फ पंडित को राजनांदगांव से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब अमिताभ उर्फ चंदू दुबे की तलाश कर रही है।
अक्षत पहले पिस्टल के साथ पकड़ाया
आरोपी अक्षत दुबे के खिलाफ दुर्ग पुलिस में कई मामले दर्ज हैं। 8 महीने पहले हुई हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे के साथ मारपीट की घटना के बाद अक्षत मोहन नगर पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। उस वक्त भी यह बात सामने आई थी कि वह मंत्री यादव और उसके परिवार को मारने के लिए बिहार से पिस्टल लाया था। उसके ऊपर भी मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज है।