दीपक बैज ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान होना है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां सात सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग होगा। लेकिन इससे पहले प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। लगातार पक्ष विपक्ष आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय थप्पड़ मारने वाली नेता बताया है। दीपक बैज ने कहा कि सरोज पांडेय दुर्ग में थप्पड़ मारकर कोरबा में चुनाव लड़ने आई है। वहीं दीपक बैज ने कोरबा के लोगों को सावधान रहने की अपील की है। बैज ने कहा कि आपको तय करना है कि विकास करने वाली चाहिए या थप्पड़ मारी वाली।
आपको बता दें कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। जिसके बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है।