रायपुर में फिर चला बुलडोजर..हटाई गई अवैध दुकानें:रात में सड़क किनारे लगे ठेले-गुमटी को निगम ने उठाया; हर मंगलवार, शुक्रवार होगी कार्रवाई
रायपुर में फिर बुलडोजर वाली कार्रवाई देखने को मिली। नगर निगम ने सड़क पर अवैध दुकान लगाने वालों पर शुक्रवार को कार्रवाई की। लगातार शिकायत मिल रही है कि रोड पर दुकानें लगने की वजह से सड़क संकरी हो गई है। इस वजह से जाम भी लग रहा था। नगर निगम ने पहले भी सड़क पर दुकानें लगाने वाले लोगों को हिदायत दी थी कि वे दुकान हटा लें। लगातार अपील के बाद भी ठेले-गुमटी लगाने पर निगम अमले ने एक्शन लिया। शहर के अलग-अलग इलाकों में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया। इन इलाकों में हुई कार्रवाई, जोन 6 की टीम ने संतोषी नगर चौक से बोरिया रोड तक कार्रवाई की। सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगाई दुकानों को हटाया गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान बाहर तक रख दिया था, जिसे निगम ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही 7-8 ठेले गुमटियों को भी सड़क सीमा से हटाया गया। इसी तरह जोन 5 की टीम ने लाखे नगर चौक से सुंदर नगर चौक तक कार्रवाई करते हुए दुकानों को हटाया। सड़क किनारे लगाई गई जूस की दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सड़क के दोनों ओर दुकानें हटाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर दिखी। रायपुर निगम अमला रात को भी सड़क से अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई करता रहा। जोन 5 की टीम रात 8 बजे पुलिस बल के साथ अश्विनी नगर में कार्रवाई करते दिखी।