अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा:रायपुर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कथा स्थल तक पहुंचने इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दुर्ग जिले के अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचेंगे। लोगों को कथा स्थल तक पहुंचने के लिए परेशानी न हो और यातायात सुगम रहे, इसके लिए रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील है कि, रायपुर से कथा स्थल पहुंचने के लिए भाठागांव चौक होते हुए काठाडीह मार्ग ​​​​​​​और खुड़मुड़ा नदी पुल से होकर अमलेश्वर कथा स्थल तक पहुंचे। इसी तरह टाटीबंध से कुम्हारी चौक, परसदा, मगरघटा होते हुए ग्राम भोथली और एम.टी. वर्कशॉप रोड का इस्तेमाल करते हुए कथा स्थल जाएं। रायपुरा चौक से महादेव घाट में रहता है जाम यातायात पुलिस ने बताया कि, कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौक से महादेव घाट रोड में यातायात का अधिक दबाव रहता है। इसलिए श्रद्धालुओं के सुगमता और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने जाने के लिए बताए गए रास्ते का इस्तेमाल करें। हेल्प डेस्क की है व्यवस्था आयोजकों ने कथा सुनने के लिए पहुंच रहे लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी तैयार किया है। लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए आयोजन समिति के लोग जगह-जगह कथा स्थल तक पहुंचने लोगों को गाइड भी करेंगे। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में वीआईपीज़ भी शामिल होंगे। इनमें नेता, सांसद, पूर्व सीएम, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कारोबारी शामिल है। जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image