ओड़िशा विकास के लिए भाजपा की दूरदर्शिता - विधायक पुरन्दर मिश्रा
रायपुर । ओड़िशा में चल रहे लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा जमकर अपना पसीना बहा रही है। छत्तीसगढ़ के तर्ज पर ओड़िशा में भी सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के विधायक, मंत्री एवं नेतागण जोर शोर से लगे हुए है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और ओड़िशा चुनाव सह प्रभारी विधायक पुरन्दर मिश्रा बरगढ़ लोकसभा के बीजेपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित और विधानसभा प्रत्याशी सनत कुमार के पक्ष में प्रचार किया। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने उपस्थित स्थानीय वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छ.ग में पूर्व में भाजपा की सरकार थी हमने छत्तीसगढ़ को पंद्रह वर्ष में एक नई दसा- दिशा दी हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज दिए पक्की सड़क, शौचालय, पक्के मकान दिए लेकिन उसकी तुलना में आज ओड़िशा बहोत पीछे है जिसका मुख्य कारण यहा की नवीन पटनायक की भ्रष्ट और दमनकारी सरकार है। जिस तरह पूर्व में ओड़िशा सैंकड़ों वर्षो से गुलामी में था उसी तरह अगर यहा भ्रष्ट सरकार चलती रही तो वहीं नतीज़ा आप सभी की सामने रहेगा क्योंकि यह सरकार ओड़िया प्रेमी नहीं है, इन्हें ओड़िशा से प्रेम नहीं इन्हें, सिर्फ अपना जेब भरना है इसीलिये यहा बाहर के लोगों को मह्त्व दे रहे है। अगर इन्हें ओड़िशा के लोगों की चिंता होती तो यहां के माताओं बहनो के लिए एक विशेष कार्य योजना बना कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते । लेकिन ये ओड़िशा के लोगों की अवहेलना कर रही है, यहां की संस्कृति की अवहेलना कर रही है। आगे श्री मिश्रा जी ने कहा कि हमारा ओड़िशा प्राकृतिक संसाधनों से पूर्ण है, यहां जल, जंगल विभिन्न प्रकार के खनिज है, यहां देखने योग्य दृश्य है इसे संवारने की जरूरत है। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में लंबे वक्त से चल रही नवीन पटनायक की सरकार भाषा को प्राथमिकता ना दे कर धीरे-धीरे उसी गुलामी की बेड़ियों में बांधने का काम कर रहे है। आगे संबोधित करते हुए अपील किया कि ओड़िशा की संस्कृति, ओड़िशा की भाषा, ओड़िशा को समृद्ध प्रदेश में शुमार करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाय आपके लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान जी को एक बार फिर आपका सेवा करने का अवसर प्रदान करे, आपके विधानसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा जी का समर्थन करे जिससे सभी माताओं बहनो, बच्चों को उनका हक और अधिकार मिल सके। इस कार्यक्रम क्षेत्र भारी संख्या में देवतुल्य जनता उपस्थित रही।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image