नौतपा की गर्मी से बंदर भी परेशान:प्यास बुझाने शिव की शरण में हनुमान, पानी की तलाश में लोरमी पहुंचा बंदरों का झुंड
छत्तीसगढ़ में नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ रही है। मुंगेली जिले में मंगलवार को पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। ऐसे में गर्मी से इंसानों के साथ जानवर भी परेशान हैं। लोरमी इलाके के शीतला मंदिर के पास बंदरों का झुंड पानी की तलाश में पहुंच गया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बंदर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रखे गए मटके से टपक रहे एक-एक बूंद पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहा है। बंदर यहां पहुंचकर पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं।
प्यास बुझाने शिव की शरण में हनुमान
लोगों का कहना है कि, भगवान हनुमान के रूप में यह बंदर अपनी प्यास बुझाने भगवान शिव की शरण में पहुंचे हैं। जिस तरह से लोरमी इलाके का अब तक का सबसे गर्म तापमान रिकार्ड किया गया है।उससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।
आमजन ऐसे बेजुबानों की मदद के लिए सामने आकर अपने घरों के बाहर या छत में पशु पक्षियों के लिए पानी रखें, ताकि इन बेजुबानों की प्यास इस भीषण गर्मी में बुझ सके।