KTM पर छपरीपना कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, बगल से गुजर रहे थे SP साहब, देखिए बाइक पर रोमांस का वीडियो
जशपुर: Couple Romance on Bike युवाओं में इन दिनों स्पोर्टस बाइक की डिमांड ताबड़तोड़ बढ़ रही है। लेकिन युवाओं की डिमांड अपनी सुविधाओं के लिए नहीं बल्कि छपरीपना और स्टंट करने के लिए होती है। जी हां ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजधानी रायपुर के नवा रायपुर इलाके से बाइकर्स के खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया था। वहीं, जब जशपुर से एक युवक का बाइक पर रोमांस करने का वीडियो सामने आया है। अहम बात तो ये है कि कपल को एसपी शशि मोहन सिंह ने पीछा करके पकड़ा है सामने आया वीडियो NH-43 का बताया जा रहा है, जहां KTM सवार युवक अपनी गर्लफेंड को टंकी पर बैठाकर चला रहा था। इस दौरान दोनों को रोमांस करते भी देखा जा सकता है। दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सफर कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान प्रेमी जोड़े पर एसपी शशि मोहन सिंह की नजर पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों का पीछा किया। बताया गया कि शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा जिले के गोमाला का रहने वाला विनय साय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पोर्टस बाइक पर सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा था। नेशनल हाईवे-43 पर कुनकुरी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उसी तरफ जा रहे एसपी शशि मोहन सिंह की नजर उन पड़ गई। दोनों एसपी की कार देखकर भाग रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कार से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कुनकुरी पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत 500 रुपए का चालान भी काटा गया।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image