रायपुर में चाकू पकड़कर युवक ने दी खुलेआम धमकी, VIDEO:वायरल वीडियो में लिखा-न कोई आया, न कोई आयेगा, गालियां देते सोशल मीडिया में डाला पोस्ट
राजधानी रायपुर की पुलिस का सोशल मीडिया में बदमाशों के धमकी भरे वायरल वीडियो पर एक्शन कम हो गया है। जिस वजह से बदमाश फिर से बेखौफ होकर चाकू लहराते हुए वीडियो अपलोड कर रहे हैं। इन वीडियो में वो लोगों को खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने हाथों में चाकू पकड़ा हुआ है और वो अश्लील गालियां देते हुए लोगों को धमका रहा है। ये वायरल वीडियो किंग ऑफ लक्की और सागर 09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड हुआ है। जिसमें दो युवक टोपी पहने खड़े हुए हैं। एक युवक ने पहले धमकी भरे अंदाज में कुछ लाइने बोली। फिर दूसरे युवक ने अपने हाथ में रखे चाकू को कैमरे की ओर दिखाते हुए अश्लील गालियां दी और वीडियो बनवाया। फिर अंतिम में दोनों युवक मस्ती के मूड में नजर आए। कैप्शन में लिखा-न कोई आया, न कोई आयेगा इस वायरल वीडियो के कैप्शन में दो-तीन लाइनें भी लिखी हुई है। जिसमें उन्होंने लिखा कि न कोई आया था न कोई आएगा। भाई का शहर है यहां सामान से ही बात कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने धमकी भरे लहजे में कुछ और लाइनें भी लिखी है। इस वीडियो को अब तक कितने लोगों ने देखा है ये बात साफ नही है। चाकू के साथ फोटो भी अपलोड किए इस सोशल मीडिया अकाउंट में कई फोटो ऐसे भी हैं जिसमें युवक ने चाकू पकड़ा हुआ है। उसने इन फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है। जिससे की लोग इसे देखकर लाइक करे। इसके अलावा सोशल मीडिया में कई और ऐसे अकाउंट है। जिसमे युवक गैरकानूनी एक्टिविटी करते हुए फोटो वीडियो अपलोड कर रहे है। तेज रफ्तार बाइक में भी स्टंटबाजी सोशल मीडिया में इसी तरह कोई और अकाउंट भी है। जिसमें युवक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए स्टंट बाजी करते हैं और वीडियो अपलोड करते हैं। हालांकि रायपुर पुलिस का दावा है कि ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन चालान कार्रवाई से ये स्टंटबाजी थम नही रही है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image