रायपुर में आंधी-बारिश से होर्डिंग गिरे, घरों की छत टूटी:छत्तीसगढ़ में कई जिलों के लिए यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी; 2 दिन पहले पहुंचा मानसून
रायपुर में आंधी-बारिश से होर्डिंग गिरे, घरों की छत टूटी:छत्तीसगढ़ में कई जिलों के लिए यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी; 2 दिन पहले पहुंचा मानसून छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। इसके चलते रायपुर में होर्डिंग गिर गए, एस्बेस्टस शीट कई घरों की छत टूट गई और अंदर पानी भर गया। इससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे प्री-मानसून की बारिश बताया जा रहा है। प्रदेश में दो दिन पहले ही सुकमा के रास्ते दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री हो गई है। आमतौर पर प्रदेश में 10 जून को मानसून की एंट्री होती है। मानसून के आते ही बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। अगले 3 दिनों में सुकमा से आगे बढ़ते हुए मानसून रायपुर पहुंचेगा। पिछले साल छत्तीसगढ़ में मानसून देरी से पहुंचा था। इस साल प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद है। इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट : अगले 3 घंटों में जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट : अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, केसी गंडई, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और सतही हवा के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image