4 महीने में राजधानी में अपराध बढ़े या कम हुए? पुलिस विभाग ने दिया चौंकाने वाला आंकड़ा
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपराध कम हुए हैं या बढ़े हैं? इसे लेकर रायपुर पुलिस ने रविवार को बड़ा दावा किया है। पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के कारण मामलों के दर्ज होने में गिरावट देखी गई है। पुलिस विभाह का कहना है कि निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार प्रहार से अपराधों में 7 फीसदी की गिरावट आई है। अभियान के चार माह में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में कुल अपराधों में 7 फीसदी कम अपराध दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के दावे के अनुसार निजात अभियान के कारण मारपीट में 5 फीसदी, हत्या के प्रयास में 22 फीसदी, चाकूबाजी में 31 प्रतिशत, छेड़छाड़ में 23 फीसदी, मारपीट और चोरी में 5 फीसदी की आई कमी आई है। वहीं, एनडीपीएस और आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 3 हजार 157 प्रकरणों में 3 हजार 241 व्यक्ति गिरफ्तार हुए। जिसमें गैर-जमानतीय प्रकरणों में 378 आरोपी जेल भेजे गए हैं। इन्ही कार्रवाइयों में 6 हजार 176 लीटर शराब भी जब्त की गई है।
अभियान के तहत तीन हजार से ज्यादा कार्यक्रम
रायपुर पुलिस ने शहर को नशे से निजात दिलाने जन जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर 3 हजार 412 कार्यक्रम किए हैं। वहीं, जो लोग नशे के आदी हैं, उन्हें थानों में काउंसलिंग दी जा रही है। इसको लेकर भी पुलिस का दावा है कि इस कारण से सैकड़ों लोग नशे से दूर हुए हैं। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि कुल अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जो की मुख्यत एनडीपीएस और आबकारी में बढ़ी कार्रवाइयां की वजह से हैं।