आर्थिक तंगी में BJYM नेता ने पत्नी संग खाया जहर:बलरामपुर में मिला सुसाइड नोट; इसमें बच्चे के इंश्योरेंस और कार के इंस्टॉलमेंट का जिक्र
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भाजयुमो नेता और उसकी पत्नी ने आर्थिक तंग से परेशान होकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। घर से मिले सुसाइड नोट में इसका जिक्र है जिसमें बेहतर शिक्षा, पालन पोषण और बीमा के साथ कार के इंस्टॉलमेंट की बात लिखी है। दंपती ने घटना से पहले बच्चे के साथ एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। दोनों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
राकेश गुप्ता ने घटना से एक दिन पहले भाई को कॉल कर अपने बेटे की अच्छे से परवरिश करने की बात कही थी। परिजनों के मुताबिक राकेश पहले ठेकेदारी करता था जिसमें काफी नुकसान होने से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। इसलिए वह अंबिकापुर में वह एक निजी अस्पताल में कम वेतन पर काम कर रहा था।
दंपती का 3 साल का एक बच्चा भी
बता दें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता राकेश गुप्ता (28) और उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की घर में ही मौत हो गई, जबकि राकेश ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता (28) की शादी 4 साल पहले मेंढारी की रहने वाली अंजू गुप्ता से हुई थी। दोनों का 3 साल का एक बच्चा भी है।
प्राइवेट अस्पताल में पीआर मैनेजर थे
बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता BJYM के सनावल मंडल के पदाधिकारी थे। वह अंबिकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पीआर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। राकेश गुप्ता मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दोपहर करीब 2.30 बजे गांव डिंडो पहुंचा। घर पहुंचकर उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की।