राजनांदगांव में लगे बैनर, लिखा-हार गया अहंकार, जीत गया कार्यकर्ता:सुरेंद्र दाऊ की दिखी तस्वीर; प्रचार के दौरान भूपेश से कहा था, आज याद आई है
राजनांदगांव लोकसभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की हार के बाद अब पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। जगह-जगह कांग्रेस से निष्कासित नेता सुरेंद्र दाऊ के बैनर पोस्टर लगे दिख रहे हैं। इसमें लिखा है, सादर विदाई... बाय-बाय। साथ ही लिखा है हार गया अहंकार, जीत गया कार्यकर्ता। सुरेंद्र दाऊ वहीं हैं जिन्होंने भूपेश बघेल के सामने ही मंच से खूब-खरी खोटी सुनाई थी। दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने सोमनी पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दाऊ मंच पर आए और माइक संभालते ही फूट पड़े। अपनी ही पार्टी की सरकार पर उन्होंने कई आरोप लगाए थे। पोस्टर में यह भी लिखा है कि, राजनांदगांव की जनता ने कार्यकर्ताओं के अपमान का बदला ले लिया है। फिलहाल बैनर में सुरेंद्र दाऊ की तस्वीर के साथ किसान नेता लिखा हुआ है। हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की भी चर्चा चल रही है। कार्यकर्ताओं को बुलाया नहीं, बंद कमरे में हुआ चिंतन-मनन 18 मार्च को बतौर कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने कहा था कि, 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है