धमतरी में मुठभेड़...एक नक्सली ढेर:बस्तर से भागकर नगरी-सिहावा का शरण ले रहे माओवादी, गांव और जंगलों में घेरकर मारने की प्लानिंग
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के मुंहकोट-आमझर गांव के जंगल में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। नक्सली का वर्दीधारी शव, एसएलआर हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
दरअसल, खुफिया इनपुट के बाद एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के साथ डीआरजी नगरी की टीम जंगल में घुसी थी। करीब घंटेभर चली फायरिंग के बाद नक्सली जंगल की आड़ भाग गए। फोर्स रात 8.30 बजे सुरक्षित जंगल से बाहर निकल आई। शुरुआती जांच में नक्सली की पहचान अरूण उर्फ वरूण मंडावी और धमतरी-गरियाबंद-मैनपुर-नुवापाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी का होना बताया गया है।
नगरी-सिहावा का शरण ले रहे नक्सली
बस्तर में लगातार नक्सलियों को मार गिराने के बाद से उनमें बौखलाहट है। फोर्स के दबाव के बाद कई हार्डकोर नक्सलियों ने नगरी-सिहावा के जंगल में शरण लेने की सूचना खुफिया विभाग को मिलती रही है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने माओवादियों को आत्मसमर्पण करने का फरमान भी जारी किया। लेकिन नक्सली सामने नहीं आए। इसलिए मुठभेड़ हुई।
फोर्स ने इन गांव को घेरा था
इस मुठभेड़ के बाद कवर के लिए पहुंची टीम ने खल्लारी के आश्रित गांव आमझर, साल्हेभाठ, चमेदा, जोगीबिरदो, गाताबाहरा से लेकर 6 किमी के दायरे में गांवों में सर्चिंग बढ़ा दी है। इसके अलावा फरसगांव पंचायत के आश्रित गांव मुंहकोट, ठोठाझरिया के जंगल में भी फोर्स सर्चिंग करती रही।
इसके साथ ही सीआरपीएफ, सीएएफ को अलर्ट कर दिया गया। पड़ोसी थाना बोराई, मेचका, नगरी-सिहावा की टीम को भी बुला लिया गया था। फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली बैकफुट पर चले गए।
