नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान की निकाली गई अंतिम यात्रा, सीएम-डिप्टी सीएम ने दिया कांधा…
जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बता दें कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर पुलिस हेलीपैड पहुंचा। विधायक रायमुनी भगत और पूर्व रास सांसद रणविजय सिंह जूदेव हेलीपैड पहुंचे। नगर में शहीद जवान का शहीद शौर्य जुलूस निकाल कर घुमाया जा रहा है। वहीं इस जुलूस में पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला भी शामिल है। शहीद जवान के शहादात को लोग नमन कर रहे हैं।
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान जवान नितेश एक्का शहीद हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने नक्सलवाद में हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि जब से सरकार में आए हैं तब से लड़ाई लड़ रहे हैं। अब तक 137 नक्सली मारे गए हैं, सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है और कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गई है। डबल इंजन की सरकार के कारण नक्सलवाद से लड़ने में सहयोग मिल रहा है। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद हम खत्म करके रहेंगे।
दरअसल, बीते दिन नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान नितेश एक्का शहीद हुए थे। जवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सर्वश्री साय और शर्मा रामकृष्ण अस्पताल में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात करने पहुंचे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने घायल जवानों से बातचीत की और डॉक्टरों को उनके बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।