बैज बोले- जनदर्शन में समस्याएं कम, विधायकों की शिकायतें ज्यादा:PCC चीफ ने कहा- पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की शिकायत, कानून-व्यवस्था की समीक्षा करें मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में विधायक की शिकायत मिलने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, इस जनदर्शन में जनता की समस्या कम विधायकों की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। केवल विधायक ही नहीं सरकार की शिकायतें पूरे प्रदेश में है। सब लूट और भ्रष्टाचार की शिकायत है। सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, जनदर्शन से ज्यादा जरूरी है कि सरकार पहले कानून व्यवस्था को देखे। सबसे पहले कानून व्यवस्था को सुधारना चाहिए। जनदर्शन लगाना ही है, तो कानून व्यवस्था पर जनदर्शन लगाना चाहिए। अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। आज जांच कमेटी के साथ मीटिंग करेंगे बैज बलौदाबाजार हिंसा में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, आज शाम तक जांच कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा होगी, लेकिन स्पष्ट है कि बीजेपी के लोग ही इसके पीछे थे। यह घटना सरकार की प्लानिंग थी। सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं का नाम ले रहे थे। कल से कांग्रेस में बैठकों का दौर कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बैज ने कहा कि, सचिन पायलट आ रहे हैं। वो पूर्व डिप्टी टीएस सिंहदेव के परिवार में 13वीं कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ में हम भी रहेंगे। वीरप्पा मोहले भी सीनियर नेताओं से चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव में कहां कमियां रही, इसकी जानकारी लेंगे। बिजली कटौती पर जल्द आंदोलन करेगी कांग्रेस बिजली की कटौती और बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि, जब से बीजेपी की साय सरकार आई है बिजली कटौती सांय-सांय हो रहा है। इस सरकार में जनता को परेशान करने के लिए बिजली बिल में 20 पैसे की बढ़ोतरी की है। जनता भी सांय-सांय परेशान है। कांग्रेस बिजली को लेकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image