तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में बच्चे सहित 10 लोग घायल…मौके पर पहुंचे जवान
बिलासपुर सकरी क्षेत्र के दलदलियापारा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने के बाद 7 मिनट में पहुंची हेल्प लाइन 112 की टीम ने पांच बच्चों सहित दस लोगों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। डायल 112 के आरक्षक व चालक को पुलिस कप्तान ने सराहना करते हुए पुरस्कृत किया। पुलिस के अनुसार हेल्प लाइन नंबर डायल 112 को कंट्रोल से सूचना मिली कि दलदलीहापारा के पास तेज रफ्तार कार पलट गई है। रायपुर कंट्रोल रूम से इवेंट मिलने के 7 मिनट के अंदर ही सकरी व कोनी थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। 112 के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा व अन्य ने पाया कि पलटी हुई कार दुर्घटना की वजह से कार का दरवाजा डेमेज होकर ब्लॉक हो चुका है। कार के अंदर फंसे लोग बाहर निकलने का पुरजोर प्रयास कर रहे थे। मौके पर टीम ने किसी तरह से कार का दरवाजा खोला और घायलों को एक- एक कर सुरक्षित बाहर निकला। कार में बुजुर्ग, 5 बच्चे सहित अन्य घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सिम्स पहुंचाया। घायलों की स्थिति में सुधार है। सकरी के दलदलीहापारा में हुई दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मात्र 7 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की। घायलों को सकुशल बाहर निकालने पर आरक्षक सत्यार्थ शर्मा व अन्य की पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पीठ थपथपाई। पुलिस कप्तान ने आरक्षक व टीम को पुरस्कृत भी किया। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि डायर 112 की टीम इंवेट मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर मुश्किल में फंसे लोगों की सहायता करती है। टीम लगातार अच्छा काम कर रही है। बिलासपुर पुलिस ने अपील की है कि बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। सकरी दलदलीहापारा में इंवेट मिलने के महज 7 मिनट के अंदर ही टीम पहुंच गई और घायलों को सकुशल बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचाया है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image