प्रदेश में मानसून का तांडव? 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने ​कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
आषाढ़ का महीना खत्म होने के बाद सोमवार से सावन का पावन पर्व शुरु हो चुका है। साथ ही इस महीने में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में भारी से लोगों को राहत तो मिली है तो दूसरी ओर भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिसके चलते सड़कों की आवाजाही प्रभावित हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, अलगे दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना चताई है। साथ ही कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं। राजधानी में आज बुधवार को आकाश मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। शहर का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में मध्यम बारिश होगी। साथ ही 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के इस चेतावनी के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।