‘कहने भर का विष्णु का सुशासन, काट कर दे रहे महतारियों का पैसा’… कांग्रेस के 3 दिग्गजों ने एक साथ सरकार पर बोला हमला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के समापन के बाद आज कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ ने सरकार पर जमकर हमला बोला। भूपेश बघेल ने कहा कि 7 महीने में बीजेपी की सरकार असफल साबित हुई है। महतारी वंदन योजना का पैसा काट काट कर दिया जा रहा है। Cm विष्णुदेव साय का सुशासन कहने भर का है। पीसी में कहा गया कि PM आवास का एक मकान सेंसन नहीं हुआ है। सरकार पूरी तरह विफल है। आम जनता के साथ मिलकर हमनें जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाया है। विष्णुदेव साय सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है।7 महीने में रेत माफिया, गांजा, ड्रग, गौ तस्कर सक्रिय हो गए हैं। अपराधी प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं। कारोबारियों के घर पर गोलियां चलाई जा रही हैं। कांग्रेस ने पीसी में कहा कि बलौदा बाजार की घटना सरकार के माथे पर कलंक है। भूपेश बघेल ने कहा कि जिलों में छात्रावास में मलेरिया और उल्टी दस्त से मौत हो रही है। Cm विष्णुदेव साय के जिले में छात्रों की मौत हो रही है। TB की दवाई नहीं मिल रही है। भारत सरकार से सिर्फ 90 हजार दवाई की अनुमति ली है। ऐसे में कैसे व्यवस्था सुधरेगी। हमारे विधायक साथियों ने सभी मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीसी में कहा कि नक्सली घटना में भरमार बंदूक रख देते हैं और ग्रामीणों को नक्सली घोषित कर देते हैं। जिनके पास AK 47, लॉन्चर है, में बंदूकें है वो भरमार का उपयोग क्यों करेंगे। क्या सरकार ने भरमार बंदूक की जांच कराई की वो चलती है या नहीं? आम लोगों को नक्सली साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। चरणदास महंत ने कहा कि 5 दिन में चार स्थगन प्रस्ताव में चर्चा करना बड़ी कामयाबी है। पहले सत्र में 1 ही प्रस्ताव लिया जाता था। छोटा सत्र होने के बावजूद हमारे 35 विधायकों ने शसक्त भूमिका निभाई। कानून व्यवस्था, बलौदा बाजार की घटना, किसानो के मुद्दों को अच्छे से उठाया।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image