‘सनी लियोनी’ का डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, नियम विरुद्ध आयोजन की अनुमति देने पर कमिश्रर कांवरे ने किया निलंबित…
गरियाबंद। उरमाल में अश्लील डांस मामले में आखिरकार प्रशासन का चाबुक चल ही गया. कमिश्नर महादेव कांवरे ने आयोजन की अनुमति देने वाले एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित किया है. कमिश्नर ने यह कार्रवाई जांच में अश्लील डांस के लिए नियम विरुद्ध अनुमति देने की पुष्टि होने के बाद की है. एसडीएम ने न केवल अश्लील नृत्य कार्यक्रम को अनुमति दी थी, बल्कि खुद आयोजन में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी कराई थी. बता दें कि देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल में 6 दिवसीय ओपेरा का आयोजन किया गया था. मनोरंजन का हवाला देकर उरमाल के कुछ युवकों की समिति ने इसके लिए मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से अनुमति ली थी, लेकिन आयोजन के तीसरे दिन यानी 7 जनवरी से अश्लीलता परोसना शुरू किया गया. आयोजन के लिए बाकायदा ‘ओडिसा की सनी लियोनी’ को बुलाया गया, जिसका अश्लील अंदाज में आयोजन का प्रचार करते वीडियो भी जारी किया था. 8 जनवरी से भीड़ जुटने लगी. हद तआयोजकों ने बाकायदा उनके लिए आगे का सीट आरक्षित रखवाया था. रात 11 से 3 बजे तक अश्लील डांस होता रहा. स्टेज पर अर्ध नग्न अवस्था में डांसर प्रस्तुति देते रही. पंडाल के भीतर भीड़ बेकाबू थी, पंडाल के भीतर अफसर, पुलिस कर्मी, जनप्रतिधि तक डांस पर चांस मारते रहे, पैसे जमकर लुटाते रहे. 10 जनवरी को सभी करतूतों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई. दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. लेकिन आयोजन की अनुमति देने वाले और स्वयं अश्लील डांस का मजा लेने वाले एसडीएम तुलसी दास मरकाम के खिलाफ कार्रवाई से प्रशासन ने परहेज किया था. इस पर जब लल्लूराम डॉट कॉम ने सवाल उठाया तो प्रशासन में हलचल मची, जांच दल बिठाया और जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित किया गया है.ो तब हो गई जब एसडीएम मरकाम इस आयोजन को देखने खुद 9 जनवरी को पहुंच गए.
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवक ने महिला से बनाए शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो हुआ बड़ा कांड
Image
10 से ज्यादा जिलों में चलेगी शीतलहर, दिन भर छाए रहेंगे बादल, कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम, जानें यहां
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image