साय सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने पर BJP ने पूर्व सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, X पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासियों की मौत के बाद सियासत में बवाल मच गया है। पहाड़ों में रहने वाली बैगा जनजाति के बस्तियों में डायरिया फैला हुआ है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में बैगा आदिवासी और आदिवासियों की मौत के मामले में साय सरकार के खिलाफ बयान बाजी करने पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ खोला मोर्चा है।
सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि झूठ और फरेब की राजनीति ने आपको कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है जी, अब भी बाज आइए और किसान व आदिवासी बच्चों पर अपनी राजनीतिक रोटी सीखना बंद कीजिए। भूपेश बघेल ने साय सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए लिखा कि मात्र 3 वर्ष में आदिवासी क्षेत्र के 25 हजार से अधिक बच्चे इलाज अभाव में मर गए थे और आपके कान पर क्यों तक नहीं रेंगी थी? आज आप झूठ लिखकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।
झूठ और फरेब की राजनीति ने आपको कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है भूपेश बघेल जी! अब भी बाज आइये और किसान/आदिवासी बच्चों पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद कीजिये। उक्त विषय पर, छत्तीसगढ़ सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है। यह मौसम जनित समस्या है। जिसपर संवेदनशीलता से प्रयास हो