गाड़ी चलाते समय हैंडल से बाहर निकला सांप:बालोद में मैकेनिक ने वाहन के पार्ट्स खोल रेस्क्यू किया, हेड लैंप वाइजर तक घुसा था
बालोद शहर में शनिवार सुबह एक दोपहिया वाहन में जहरीला सांप घुस गया। सांप की मौजूदगी से अंजान बाइक चालक गाड़ी चला रहा था, इसी दौरान सांप निकालकर सीधे उसके हैंडल और हाथ तक पहुंच गया। घबराए बाइक सवार ने गाड़ी को रोका और इसकी सूचना दोपहिया वाहन बनाने वाले मैकेनिक नोहर साहू को दी। दरअसल, यह वीडियो झलमला का है। दोपहिया वाहन बनाने वाले मैकेनिक नोहर साहू मे बाइक के भीतर तक घुसे जहरीले सांप का रेस्क्यू किया। बाइक सवार ने अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ी की थी। जिसमें अचानक ही सांप घुस गया। लेकिन बाइक सवार व्यापारी इससे अंजान था। हेड लैंप वाइजर तक घुसा था सांप बता दें कि यह जहरीला सांप गाड़ी में स्टैंड के माध्यम से सीधे हाथ लैंप वाइजर तक घुसकर छुपा था। जब गाड़ी चली तो वह अचानक निकाला और वाहन सवार व्यक्ति को डसने की कोशिश में था। इसी दौरान व्यक्ति अपनी गाड़ी को आनंद फाइनेंस के पास खड़ा कर गाड़ी से दूर भाग गया। इसके बाद दुपहिया वाहन बनाने वाले नोहर साहू को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मैकेनिक नोहर साहू वहां पहुंचा और उसने गाड़ी की सभी पार्ट्स को धीरे-धीरे खोलने का प्रयास किया। लेकिन सांप इतना शातिर था कि वह दोपहिया वाहन के हेडलैंप और वाइजर तक पहुंच गया था। सुरक्षित किया रेस्क्यू आसपास के लोगों की मदद से जहरीले सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित निकालकर छोड़ दिया गया है। बता दें कि बारिश के दिनों में गाड़ियों में अक्सर सांप घुसने की मामले सामने आते हैं। इसलिए गाड़ियों को सुरक्षित जगह पर पार्किंग करना चाहिए और समय-समय पर इस पर नजर बनाकर रखनी चाहिए ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image