तोखन साहू बोले-बघेल अब पाटन के नेता बनकर रह गए:राहुल गांधी पर भी बोला हमला, कहा- उनके पास मुद्दे नहीं, इसलिए भ्रम फैला रहे
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मंत्री बनने के बाद पहली बार गौरेला-पेंड्रा पहुंचे। तोखन साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि बघेल अब प्रदेश के नेता नहीं बल्कि पाटन के नेता बनकर रह गए हैं। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। तोखन साहू ने कहा कि भूपेश बघेल को पांच साल में ही सत्ता से बाहर किया गया और अब लोकसभा में हराकर पाटन भेज दिया गया है। उनकी सरकार में उनके गृह जिले से ही महादेव सट्टा ऐप का संचालन होता था और उनकी सरकार में ही सट्टा, रेत, कोयला और PSC घोटाले हुए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी मंत्री ने कहा कि पीएम ने साफ कर दिया है कि कोई भी भ्रष्टाचारी बख्शा नहीं जाएगा और जेल जाएंगे। तोखन साहू ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं। उनकी ये बात करोड़ों हिन्दुओं का अपमान है। विपक्ष हिंदू धर्म के प्रति जहर उगल रहा ​ तोखन साहू ने आगे कहा कि हमारी सनातन संस्कृति सर्वधर्म सम्भाव की बात कहती है। लेकिन विपक्ष और विशेषकर गांधी परिवार का हिंदू धर्म के प्रति इतना जहर उगलना यह बताता है कि हिंदू धर्म के प्रति नफरत करते हैं। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं इसलिए भ्रम फैला रहे मंत्री ने कहा कि विपक्ष का कोई भी नेता हो भाजपा को इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन विपक्ष अपनी भूमिका का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। राफेल, CAA, अग्निवीर सहित अन्य योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाया गया। उनके पास मुद्दे नहीं है इसलिए भ्रम फैला रहे हैं।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image